'बुर्के वाली वोटर्स' पर EC पहुंची दिल्ली BJP, भड़क उठे ओवैसी, कहा- मुस्लिम ख्वातीन को परेशान...

By अभिनय आकाश | May 24, 2024

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दियान ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाना चाहती है और मतदान प्रक्रिया में उनके लिए बाधा पैदा करना चाहती है। उनकी टिप्पणी तब आई जब भाजपा की दिल्ली इकाई ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को फोन किया और राष्ट्रीय राजधानी में मतदान के दौरान बुर्का पहने महिलाओं का उचित सत्यापन करने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha elections 2024: चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवारों ने खुद को बताया है निरक्षर, 359 ने की है सिर्फ 5वीं पास

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा की दिल्ली इकाई ने चुनाव आयोग से कहा है कि बुर्का पहनने वाली महिलाओं की विशेष जांच होनी चाहिए। तेलंगाना में हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान, उनके उम्मीदवार ने सार्वजनिक रूप से मुस्लिम महिलाओं का अपमान किया और उन्हें परेशान किया। हर चुनाव में, भाजपा को कुछ न कुछ मिल जाता है। मुस्लिम महिलाओं को परेशान करने और निशाना बनाने के लिए कोई न कोई बहाना हो। चुनाव आयोग के पास उन महिलाओं के लिए स्पष्ट नियम और कानून हैं जो पर्दा नहीं रखती हैं, चाहे वे बुर्के में हों या पर्दा या नकाब में, किसी को भी बिना सत्यापन के वोट देने की अनुमति नहीं है, तो फिर भाजपा को ऐसी विशेष मांग क्यों करनी पड़ी? बस मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाएं, उन्हें परेशान करें और मतदान में बाधाएं पैदा करें।

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर EC के निर्देश को चिंदबरम ने बताया गलत, बोले- सरकार की नीति की आलोचना करना विपक्ष का अधिकार

दिल्ली भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें विधायक अजय महावर और मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश सचिव किशन शर्मा और वकील नीरज गुप्ता शामिल हैं, ने बुधवार को दिल्ली के सीईओ से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मतदान के दिन दिल्ली में वोट डालने आने वाली बुर्का पहनने वाली महिला मतदाताओं के उचित सत्यापन की मांग की गई। सात सीटों पर 25 मई को वोटिंग है। 


प्रमुख खबरें

करियर में एकदम हटके पहचान बनाते हैं इन तारीखों के जन्में लोग, कहीं आपका मूलांक तो नहीं है!

आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के समर्थन में खड़ी हुईं सोनिया गांधी, सरकार के सामने रख दी यह बड़ी मांग

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया