दिल्ली कैपिटल्स ने बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोविड-19 टीके की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2021

नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से नौ अप्रैल को शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग से पहले भारतीय खिलाडियों को कोविड-19 टीका (वैक्सिन) दिलाने की मांग की है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अगले सप्ताह से आईपीएल के लिए बने बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करेंगे। फ्रेंचाइजी के एक सूत्र ने पीटीआई-से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीकाकरण को शुरू किया जा सकता है। इस सूत्र ने कहा, ‘‘ हमने बीसीसीआई से बात की है जो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 10वीं- 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन तरीके से आयोजित होगी

अब ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों को टीका दिये जाने की बात चल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ विदेशी खिलाड़ियों को शायद इसके लिए मंजूरी नहीं मिले। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के लिए इस मामले में बातचीत शुरू कर दी है।’’ सूत्र ने बताया कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मंगलवार को बायो-बबल में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली कैपिटल्स के जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे वे मंगलवार से पृथकवास शुरू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाया

फिलहाल वे सात दिनों के कड़े पृथकवास पर रहेंगे और फिर मुंबई में अभ्यास शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उठाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) साझा नहीं किया है। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे है और शनिवार को यह आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी