दिल्ली: व्यक्ति की पिटाई के आरोप में दो नागरिक सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2021

नयी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो नागरिक सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस का आनुषांगिक संगठन संस्कार भारती कलाकारों की मदद के लिए धनसंग्रह करेगा

उन्होंने बताया कि शिव विहार इलाके के रहने वाला शिकायतकर्ता अंकित रविवार को थाने आया और उसने कहा कि वह फल बेचने का काम करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंकित ने आरोप लगाया कि जब वह शनिवार को जोहरीपुर से गुजर रहा था, तभी उसकी दो नागरिक सुरक्षा कर्मियों से बहस हो गई, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना