दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि अगली बार वह अपने पति के साथ मंदिर में आएंगी। केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। 


सुनीता ने कहा, ‘‘ हनुमान बाबा सभी को सदबुद्धि और समृद्धि दें। हनुमान बाबा सभी के और मेरे भी दुख दर्द दूर करें। मैं जल्द ही सर (अरविंद केजरीवाल) के साथ आऊंगी।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अकसर कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर आते रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अजित पवार के बेटे पार्थ को ‘Y-Plus’ श्रेणी की सुरक्षा मिली


इस बीच, तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली के चिकित्सकों की सलाह पर सोमवार शाम को केजरीवाल को दो यूनिट निम्न क्षमता की इंसुलिन दी गई। इस खबर का उनकी पार्टी ने स्वागत किया और कहा कि यह घटनाक्रम भगवान हनुमान की कृपा का नतीजा है। आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि जेल अधिकारी जानबूझकर दिल्ली के मुख्यमंत्री को इंसुलिन नहीं दे रहे हैं।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी