दिल्ली की मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड रवाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के बाद रविवार को उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुईं। सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा में उनका परिवार भी उनके साथ है।

गुप्ता रविवार को हरिद्वार में रहेंगी जहां वह हर की पौड़ी पर गंगा में स्नान करेंगी। वह हरिद्वार में एक धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी और शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगी।

सूत्रों ने बताया कि सोमवार को उनके केदारनाथ जाने की संभावना है। दिल्ली में गुप्ता के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने शुक्रवार को सत्ता में 100 दिन पूरे कर लिए।

भाजपा ने इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और दिल्ली में 27 साल बाद सरकार बनाई। रेखा ने 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि