दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कैबिनेट संग स्वर्ण मंदिर में की सेवा, कहा- हमने गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी पर्व पर किया भव्य आयोजन

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ सोमवार को अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने पहुँचींपदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली स्वर्ण मंदिर यात्रा थीगुप्ता ने पवित्र तीर्थस्थल पर शीश झुकाकर प्रार्थना की और दरबार साहिब में हृदय से कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने पिछले महीने लाल किले के प्रांगण में पूज्य गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय 'गुरमत समागम' के सुचारू और सफल आयोजन का श्रेय गुरु तेग बहादुर जी के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने कहा कि इसी कारण से मैं अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ गुरु का आशीर्वाद लेने और कृतज्ञता व्यक्त करने यहाँ आई हूँ।

इसे भी पढ़ें: Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने इस पवित्र स्थल पर महसूस की गई आध्यात्मिक ऊर्जा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल एक धरोहर है, बल्कि आस्था, सेवा और चरित्र निर्माण का केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने सभी के कल्याण, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इसे भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

आज मुझे श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआइस पवित्र स्थान के दर्शन मात्र से ही अद्भुत शांति का अनुभव होता हैस्वर्ण मंदिर केवल एक धरोहर स्थल ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सेवा का एक दिव्य केंद्र है, जहाँ आस्था कर्म में परिवर्तित होती है और भक्ति चरित्र का निर्माण करती है। यहाँ मैंने सबके कल्याण (सरबत दा भला) की प्रार्थना की, और सभी के लिए सुख, स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। दिल्ली में लाल किले पर गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य समारोह का सफल आयोजन, वाहेगुरु की असीम कृपा और गुरु साहिब की असीम कृपा का परिणाम है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वाहेगुरु हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें सेवा, करुणा और कर्तव्य के मार्ग पर अडिग रहने की शक्ति प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें: MCD उपचुनाव के नतीजों पर सीएम रेखा गुप्ता का बयान, यह कड़ी मेहनत का मजबूत प्रमाण है

इस यात्रा से पहले, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विमान के अंदर से तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें दिल्ली से अमृतसर जाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य दिखाई दे रहे हैंउन्होंने लिखा माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी और अन्य मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ 350वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन के लिए अरदास और शुक्राना अर्पित करने के लिए जाते हुए मुझे बहुत खुशी हुई। वाहेगुरु की कृपा और सरबत के भले की कामना करता हूँ। 

प्रमुख खबरें

US vs India Tariff War | पॉवर-बैलेंस का Combo, भारत के लिए US या यूरोप कौन जरूरी?| Teh Tak Chapter 5

US vs India Tariff War | वैश्विक अर्थव्यवस्था का ‘सरदार’ कैसे बना अमेरिका | Teh Tak Chapter 4

US vs India Tariff War | भारत का चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, US के लिए इसके मायने|Teh Tak Chapter 3

T20 World Cup से बाहर होगा Pakistan? Bangladesh के लिए PCB चीफ नकवी की ICC को खुली धमकी