दिल्ली में कोरोना से अब तक 3,56,656 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 6,258 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 4,136 नये मामले सामने आये जो पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आये मामलों की सबसे अधिक संख्या है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महामारी से मृतकों की संख्या 6,258 पहुंच गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के चार हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। शनिवार को 4,116 नये मामले सामने आये थे जबकि शुक्रवार को 4,086 मामले और बृहस्पतिवार को 3,882 मामले दर्ज किये गये थे। ये नये मामले शनिवार को किये गये 49,069 परीक्षण के आधार पर आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दुरैक्कन्नू कोविड-19 से संक्रमित, वेंटिलेटर पर रखा गया 

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को 4,136 नये मामले सामने आये। कोविड-19 का पिछला एक दिन का सर्वाधिक वृद्धि आंकड़ा 17 सितंबर को था जब 4432 नये मरीज सामने आये थे। उन्नीस सितंबर से 23 अक्टूबर तक नये मामले 4000 के नीचे रहे। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,258 पहुंच गई है। इसके अनुसार रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,744 हो गई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 26,467 थी। मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,656 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना से अब तक 7.09 लाख व्यक्ति हुए संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 10,924 हुई 

दिल्ली में रविवार को निषिद्ध क्षेत्र 2893 हो गये जबकि शनिवार को ये 2840 थे। बुलेटिन के अनुसार शहर में संक्रमण दर 8.17 फीसद है जबकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसद से ऊपर है। इस बीमारी से मृत्यदुर 1.76 फीसद है। यहां अब तक 3,23,654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या अन्यत्र जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Nick Jonas ने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी, Mexico concert स्थगित करने के पीछे का असली कारण बताया

भारत में चुनावों के बीच नेपाल क्यों पहुंचे CJI चंद्रचूड़, इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

Sikkim Assembly Election: नामची-सिंघीथांग सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, चामलिंग को टक्कर देने मैदान में उतरी कृष्णा कुमारी

यश-स्टारर टॉक्सिक में करीना कपूर खान की जगह लेंगी नयनतारा? अब तक सामने आयी है ये जानकारी