दिल्ली डाइनामोज ने मुंबई सिटी एफसी को 3-3 से ड्रा पर रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2016

नयी दिल्ली। दिल्ली डाइनामोज ने जोरदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबाल में मुंबई सिटी एफसी को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। मुंबई सिटी की ओर से हंगरी के मिडफील्डर क्रिस्टियन वादोज ने 33वें और 38वें मिनट में दो गोल दागे जबकि सोनी नोर्डे ने 69वें मिनट में टीम की ओर से तीसरा गोल किया। 

पहले हाफ के बाद 2-0 से पिछड़ी दिल्ली की टीम की ओर से रिचर्ड गादजे ने 51वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि स्थानापन्न बदारा बादजी और मार्सेलिन्हो ने क्रमश: 76वें और 82वें मिनट में गोल दागकर टीम के लिए एक अंक सुनिश्चित किया। यह मौजूदा सत्र का सर्वाधिक गोल वाला मैच है।

प्रमुख खबरें

Assam में 10.56 लाख वोटर्स के नाम कटे! चुनाव से पहले बड़ा झटका, बदलेंगे सियासी समीकरण?

2026 में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का महा-दांव, बॉर्डर 2 से रामायण तक, ये 5 फिल्में मचाएंगी तहलका

Abhishek Banerjee का EC पर सीधा वार: भाजपा का एजेंट, सही लिस्ट छुपा रहा चुनाव आयोग

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)