इलेक्ट्रिक वाहनों के मिस्त्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी दिल्ली सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2022

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिस्त्रियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी को ईवी कार्यबल के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली कौशल विकास एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) अपने डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कार्यक्रम के छात्रों को इलेक्ट्रिक वाहन मिस्त्री बनने का प्रशिक्षण देने के लिए एक एकीकृत पाठ्यक्रम तैयार करेगा।

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने जर्मनी की कंपनी वर्बियो का पंजाब में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया

उन्होंने कहा कि हर साल 100 छात्रों को बुनियादी और उन्नत ईवी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। डीएसईयू, वर्ल्ड रिसॉर्सेज इंस्टिट्यूट (डब्ल्यूआरए) इंडिया और हीरो इलेक्ट्रिक वेहिकल्स लिमिटेड के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला