दिल्ली सरकार ने दुकानदारों से कहा-उचित तरीके से स्कैन करके ही शराब बेची जाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी शराब की दुकानों को निर्देश दिया है कि शराब की शत प्रतिशत बिक्री उचित तरीके से स्कैन करके ही की जाए। आबकारी विभाग को पता चला कि शराब की दुकानों पर केवल 10 से 15 प्रतिशत माल स्कैन करके बेचा जा रहा है जो आदेश का पूर्णतया उल्लंघन है। इसके बाद दिशानिर्देश जारी किया गया। सरकार शासित चार निगमों को जारी निर्देश में विभाग ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से गलत दैनिक जानकारी मिलती है जो उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हर बोतल पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने के बाद मांगी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंची

विभाग ने कहा कि कई स्तरों पर ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार ने हाल ही में 66 निजी दुकानदारों को शराब की बिक्री पुन: शुरू करने का आदेश दिया था जो राजधानी में विदेशी और देशी शराब बेचते हैं। इससे पहले सरकारी एजेंसियों द्वारा संचालित करीब 172 दुकानों को चार मई से खोलने की अनुमति दी गयी थी। शहर में शराब की करीब 300 और दुकानें ऐसी हैं जो जल्द फिर से खुलेंगी।

प्रमुख खबरें

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष