Delhi High Court ने लिपिक की आत्महत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2026

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले 43 साल के एक प्रशासनिक लिपिक की आत्महत्या के मामले में इस स्तर पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने से बुधवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति तेजस करिया की पीठ ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कार्यकारी मजिस्ट्रेट के सामने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत कार्यवाही चल रही है, और रिपोर्ट का इंतजार है।

पीठ ने कहा कि मृतक के परिवार को कानून के मुताबिक राहत दी गई है। उसने कहा, ‘‘हमने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। किसी भी चीज की कमी नहीं है।’’ अदालत ने कहा, ‘‘इसलिए, कानून के तहत आगे की कार्रवाई इस कार्यवाही के परिणामों पर निर्भर करेगी। हमें इस समय प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का कोई कारण नहीं दिखता।’’

अहलमद (प्रशासनिक लिपिक) के रूप में कार्यरत हरीश सिंह महार (43) ने 9 जनवरी को कथित तौर पर काम के दबाव में साकेत अदालत परिसर के अंदर एक इमारत से कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला।

दालत आनंद लीगल एड फोरम ट्रस्ट की एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज करने और लिपिक की खाली जगहों को भरने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

पीठ ने भरोसा दिलाया कि उच्च न्यायालय प्रशासन को स्थिति का पता है, और राजधानी की जिला अदालतों में लिपिक कर्मियों की खाली जगहों और जरूरत का पता लगाने और काम के बंटवारे को तर्कसंगत बनाने के लिए एक ऑडिट किया जा रहा है। अदालत ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर अधिकारी कदम उठाएंगे।

प्रमुख खबरें

ICC का Bangladesh को कड़ा संदेश, T20 World Cup 2026 खेलना है तो India आना ही होगा

T20 World Cup 2022: क्यों Shreyas Iyer पर भारी पड़े थे Deepak Hooda? Rohit Sharma ने अब बताई वजह

काली कड़ाही रगड़ने का झंझट खत्म! ये Viral Cleaning Hack है Super Hit, मिनटों में मिलेगी चमक

Delhi की नरक बनी सड़कों का Video शेयर कर बोले Rahul Gandhi- जवाबदेही मांगो, वरना हर घर...