T20 World Cup 2022: क्यों Shreyas Iyer पर भारी पड़े थे Deepak Hooda? Rohit Sharma ने अब बताई वजह

By अंकित सिंह | Jan 21, 2026

भारत के 2024 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा ने 2022 टी20 विश्व कप और एशिया कप से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर रखने के बारे में खुलकर बात की है। अय्यर को भारत की 2022 टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया था। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। 2022 टी20 विश्व कप से पहले, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को एशिया कप खेलने वाली टीम से भी बाहर कर दिया गया था। अय्यर की जगह भारत ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया, जो टी20 विश्व कप और एशिया कप दोनों टीमों का हिस्सा थे।

 

इसे भी पढ़ें: Aakash Chopra का बड़ा बयान- Hardik Pandya के बिना Team India अधूरी, दुनिया में नहीं कोई दूसरा


जियोहॉटस्टार से बात करते हुए, पूर्व भारतीय कप्तान शर्मा ने खुलासा किया कि उन्होंने तत्कालीन भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर अय्यर को उनकी टीम (टी20 विश्व कप और एशिया कप) से बाहर किए जाने की जानकारी दी थी। रोहित ने कहा कि विश्व कप से पहले कई बार कड़े फैसले लेने पड़े हैं। मुझे 2022 टी20 विश्व कप के दौरान श्रेयस अय्यर की याद आती है। मुझे अभी भी याद है कि हम वेस्ट इंडीज में खेल रहे थे। राहुल (द्रविड़) भाई और मैं हमेशा से मानते थे कि अगर आप ऐसे फैसले ले रहे हैं, तो यह जरूरी है कि खिलाड़ी को पता हो कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं। मुझे याद है कि हमने पूल के पास श्रेयस को बुलाया और राहुल भाई और मैंने उनसे बात की कि वह एशिया कप और उसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप में क्यों नहीं खेलेंगे। हमें उन्हें इसका कारण समझाना पड़ा। मुझे याद है कि हमने तब दीपक हुड्डा को लिया था, और वही एकमात्र जगह उपलब्ध थी।


शर्मा ने आगे कहा कि उन्होंने हुड्डा को इसलिए चुना क्योंकि उन्हें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके और बहुमुखी प्रतिभा का धनी हो। 2024 टी20 विश्व कप विजेता कप्तान ने आगे कहा कि हुड्डा 2022 एशिया कप और विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में थे, इसलिए भारतीय टीम ने अय्यर की जगह उन्हें चुना। रोहित ने आगे कहा कि हमें लगा कि हमें ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत है जो गेंदबाज़ी में भी कुछ अतिरिक्त योगदान दे सके, क्योंकि हमारे शीर्ष पांच या छह बल्लेबाज़ों में ऐसे ज़्यादा खिलाड़ी नहीं थे जो गेंदबाज़ी कर सकें। इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जिनमें बहुमुखी प्रतिभा हो, और इसीलिए हमने हुडा को चुना। एशिया कप और विश्व कप से पहले वह अच्छी फ़ॉर्म में थे, और आईपीएल में उनके प्रदर्शन और उनकी बल्लेबाज़ी को देखते हुए मुझे लगा कि वह हमारी योजनाओं में फिट बैठेंगे। श्रेयस को बुरा लगा होगा, दीपक खुश हुए होंगे, लेकिन ऐसा ही होता है। अगर भविष्य में कोई और दीपक की जगह लेता है, तो उन्हें भी बुरा लगेगा। जब तक आपके पास कोई ठोस कारण है और आप उसे ठीक से समझाते हैं, तब तक सब ठीक है।

 

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले BCCI के खिलाफ Pakistan-Bangladesh की घेराबंदी? PCB ने खेला नया दांव


एशिया कप 2022 में भारत सुपर फोर चरण में बाहर हो गया था। श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता था। रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

प्रमुख खबरें

Meghalaya BJP की Rajnath Singh से अहम मुलाकात, शिलांग के दलित Sikh समुदाय के पुनर्वास पर हुई चर्चा

New York Knicks पर डबल अटैक, स्टार जालेन ब्रन्सन चोटिल और टीम को मिली लगातार चौथी हार

Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर सीधा वार, BJP तोड़ रही है सनातन धर्म की परंपरा

हां और ना कह सकते हैं लेकिन...ट्रंप ने ग्रीनलैंड को बर्फ का छोटा टुकड़ा बताया, फिर यूरोपीय देशों को धमकाया