नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की पैरोल याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2002 के नीतीश कटारा हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे विकास यादव की पेरोल याचिका खारिज कर दी है। यादव ने इस आधार पर पैरोल मांगी थी कि उसे अपनी बीमार मां की देखभाल करनी है क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला कोई और नहीं है। उच्च न्यायालय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यादव की मां चल-फिर नहीं सकतीं जैसा कि बताया गया है और उनकी देखभाल करने के लिए कई रिश्तेदार हैं। न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने इस बात पर भी विचार किया कि अभियोजन के मुख्य गवाह अजय कटारा और मृतक की मां नीलम कटारा ने यादव की रिहाई पर गंभीर आपत्ति जताई है क्योंकि उन्हें अपनी सुरक्षा को खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव के साथ मारपीट के मामले में HC ने आरोप तय करने के लिए बहस की अनुमति दी

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘याचिका में जो आग्रह किया गया है उसे यह अदालत नहीं मान सकती।’’ उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 26 जून को यादव की पेरोल याचिका पर आपत्ति जताई थी जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यादव ने इस आधार पर पेरोल की मांग की कि उसे अपनी मां की देखभाल करनी है, जो बताया जाता है कि रीढ़ की हड्डी की समस्या से ग्रस्त हैं और उन्हें थायरायड तथा अवसाद भी है। उसने दावा किया कि 18 वर्षों से अधिक समय से जेल में बंद रहने के कारण वह मानसिक आघात से भी पीड़ित है और परिवार के सदस्यों तथा पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध बनाए रखने के लिए उसे पैरोल की जरूरत है। उच्च न्यायालय ने कहा कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसकी मां खूब यात्रा कर रही हैं और कई बार उन्होंने दिल्ली से गाजियाबाद सहित उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा की है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA