भीषण गर्मी की चपेट में दिल्ली, पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और शुक्रवार को पालम इलाके में पारा 45 डिग्री से भी ऊपर चला गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। उल्लेखनीय है कि सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को पूरे शहर के मौसम का प्रतिनिधि माना जाता है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि लोधी रोड और आयानगर में अधिकतम तापमान क्रमश: 44.4 डिग्री और 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से बात की, कहा- अम्फान प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है देश

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम-उत्तर से आने वाली गर्म और शुष्क हवाओं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताहांत तक लू की स्थिति बनी रह सकती है। उल्लेखनीय है कि बड़े इलाकों में लगातार दो दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा होने पर लू की घोषणा की जाती है जबकि पारा के 47 डिग्री के पार होने पर गंभीर लू की स्थिति होती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली जैसे छोटे इलाके में एक दिन भी तापमान के 45 डिग्री से अधिक होने पर लू की घोषणा की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

BJP की विचारधारा बंगाल के लोगों से मेल नहीं खाती : Mamata Banerjee

Heera Mandi । मल्लिका जान के किरदार ने कर दिया था Manisha Koirala को पागल, भारत छोड़कर अभिनेत्री को भागना पड़ा था Switzerland

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में विजयी बढत लेना चाहेगी भारतीय महिला टीम

विमान ईंधन की कीमत में मामूली वृद्धि, वाणिज्यिक LPG की दर 19 रुपये प्रति सिलेंडर घटी