विमान ईंधन की कीमत में मामूली वृद्धि, वाणिज्यिक LPG की दर 19 रुपये प्रति सिलेंडर घटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

नयी दिल्ली । विमान ईंधन की कीमत में बुधवार को मामूली 0.7 प्रतिशत की वृद्धि की गई। वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 19 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होटल तथा रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में किया जाता है। सार्वजनिक क्षेत्र वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 749.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.7 प्रतिशत बढ़कर 101,642.88 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। इससे पहले एक अप्रैल को विमान ईंधन के दाम में 0.5 प्रतिशत की मामूली कटौती की गई थी। 


मुंबई में बुधवार को दरें 94,466.41 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 95,173.70 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 19 रुपये घटाकर 1,745.50 रुपये कर दी। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक अप्रैल को 30.5 रुपये की कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू उपयोग में आने वाली रसोई गैस (14.2 किलोग्राम) के सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति सिलेंडर पर बरकरार है।

प्रमुख खबरें

अब कैब के अलावा बस भी चलाएगी UBER, मिल गया लाइसेंस

नियंत्रण रेखा पार कर आई PoK की महिला को वापस भेजा गया

Bengal में बदलाव को लेकर लोग कर रहे मतदान, Sandeshkhali बना प्रमुख चुनावी मुद्दा

भगवान जगन्नाथ पर पात्रा की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री माफी मांगें : Supriya Shrinate