Delhi में स्मॉग का साया, हवा की क्वालिटी अभी भी 'बहुत खराब'

By एकता | Dec 07, 2025

रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर स्मॉग की एक परत छाई रही। शहर की हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई थी, जिसका औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 305 दर्ज किया गया। यह पिछले दिन के मुकाबले थोड़ा कम था। इसके साथ ही, राजधानी में कड़ाके की ठंड जारी रही और तापमान 10 डिग्री से नीचे में बना रहा।


सबसे ज्यादा प्रदूषण कहां?

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के डेटा के अनुसार, दिल्ली में सबसे ज़्यादा प्रदूषण मुंडका में रिकॉर्ड किया गया, जहां AQI 365 रहा। दिल्ली के कुल 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 26 स्टेशनों ने हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बताई, जबकि बाकी 13 स्टेशनों ने इसे 'खराब' स्तर पर दर्ज किया।

 

इसे भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद की तर्ज पर TMC विधायक हुमायूं कबीर ने रखी नई मस्जिद की नींव


'बहुत खराब' हवा वाले प्रमुख इलाके

जिन इलाकों में हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' (AQI 301-400) दर्ज की गई, उनमें मुंडका (365), बवाना (352), रोहिणी (341), वजीरपुर (337), आरके पुरम (326), आनंद विहार (327), अशोक विहार (325), पंजाबी बाग (320), सिरीफोर्ट (318), चांदनी चौक (308) और विवेक विहार (304) शामिल थे।


'खराब' हवा की क्वालिटी (AQI 201-300) वाले स्थानों में अलीपुर (282), आया नगर (263), IGI एयरपोर्ट (227), और मंदिर मार्ग (212) शामिल थे।


इस हफ्ते हवा की स्थिति

दिल्ली की हवा की क्वालिटी पूरे हफ्ते बदलती रही। यह शनिवार को 327 से कम होकर रविवार को 305 पर आई। सप्ताह के दौरान यह मंगलवार को 372 तक पहुंच गई थी, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में सबसे ऊंचा था।

 

इसे भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire । गोवा के नाइट क्लब में आग का तांडव, 25 की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश


प्रदूषण के स्थानीय कारण

दिल्ली के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए बनाए गए डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, शहर के प्रदूषण में स्थानीय योगदान सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्ट का था, जो 14.8% रहा। इसके बाद दिल्ली और आस-पास की इंडस्ट्रीज (7.3%), रिहायशी स्रोत (3.6%) और कंस्ट्रक्शन (2%) का योगदान रहा। पड़ोसी NCR जिलों में, झज्जर का योगदान 13.9% और रोहतक का 5.2% दर्ज किया गया।

प्रमुख खबरें

Amazon Layoffs: एक और बड़ी छंटनी की तैयारी, 16 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार।

TikTok डील पर ट्रंप की खुशी, अमेरिका-चीन सहमति से प्लेटफॉर्म को मिली नई राह

Pune Grand Tour 2026 से भारत की वैश्विक साइक्लिंग में एंट्री, 35 देशों के राइडर मैदान में

T20 World Cup controversy: बांग्लादेश के फैसले पर मदन लाल का पाकिस्तान पर बड़ा आरोप