दिल्ली में परिणाम घोषित होने में होगी पांच-छह घंटे की देरी, जानिए पूरी वजह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने कहा है कि 23 मई को मतगणना के दिन वीवीपैट पर्चियों की गिनती की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर नतीजे घोषित करने में पांच-छह घंटे की देरी हो सकती है। दिल्ली की 70 में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की वीवीपैट मशीन से ईवीएम में पड़े वोटों का मिलान कराया जाएगा जिसमें अधिक समय लगेगा। सिंह ने बताया कि ईवीएम की गिनती पूरी होने के बाद उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ‘वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल’ (वीवीपैट) की गणना की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने की कोलकाता के लिए अतिरिक्त EVM की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि हरेक विधानसभा क्षेत्र से वीवीपैट की कोई भी पांच मशीनों का चयन किया जाएगा और उनकी पर्चियों की गणना की जाएगी जिसके लिए हर हॉल में विशेष वीवीपैट गणना बूथ होंगे। दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं और इस तरह 350 वीवीपैट मशीनों की गणना की जाएगी। सिंह ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 200 मतदान केंद्र हैं और कहीं भी पांच मतदान केंद्रों का चयन किया जाएगा। इससे आधिकारिक परिणाम घोषित करने में देरी होगी लेकिन रूझानों को जारी कर दिया जाएगा। नतीजों के आधिकारिक ऐलान में पांच से छह घंटे की देरी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ईवीएम से छेड़छाड़ की बातों को अजित पवार ने किया खारिज

दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं और हर सीट पर एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गणना केंद्रों में 10 विधानसभा क्षेत्रों का एक गणना हॉल होगा। नतीजों को ‘सुविधा’ एप पर अपलोड किया जाएगा। मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ होगी और जब ईवीएम की दो दौर की गणना शेष रहेगी तो अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि डाक मतपत्रों की गणना पूरी हो गई हो। ईवीएम के मतों की गणना पूरी होने के बाद वीपीपैट की पर्चियों की गणना की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला