तीन साल में तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई राजमार्ग, 280 किमी कम हो जाएगी दूरी: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली और मुंबई के बीच एक नये राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जो तीन साल में तैयार हो जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 280 किलोमीटर कम हो जाएगी तथा यात्रा का समय 12 घंटे कम हो जाएगा। उन्होंने एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम दिल्ली से मुंबई के बीच 1,03,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया राजमार्ग बना रहे हैं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि तीन साल में आप अपनी कार से दिल्ली से मुंबई जा सकेंगे और आपको अभी की तुलना में 12 घंटे कम समय लगेगा।’’

इसे भी पढ़ें: जिन राज्यों में भाजपा मजबूत नहीं, वहां कमल खिलाएंगे: जेपी नड्डा

गडकरी ने कहा कि इस राजमार्ग के निर्माण के लिये जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है तथा 60 में से 32 ठेके भी दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजमार्ग गुरुग्राम के पास सोहना से शुरू होगा तथा दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी को 280 किलोमीटर कम कर देगा।’’ उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के उन इलाकों से होकर गुजर रहा है जो आर्थिक व सामाजिक तौर पर पिछड़े हैं। इस परियोजना के लिये जमीन अधिग्रहण में 16 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।

इसे भी पढ़ें: गडकरी की चेतावनी, कहा- फाइलें दबा कर बैठने वाले अधिकारियों को बाहर का दरवाजा दिखाएंगे

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमने इसे दिल्ली-अहमदाबाद-सूरत-वडोदरा-मुंबई के रास्ते बनाया होता तो भूमि अधिग्रहण की औसत लागत छह करोड़ रुपये प्रति एकड़ होती, लेकिन अभी यह लागत 80 लाख रुपये प्रति एकड़ है।’’

प्रमुख खबरें

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली

World Laughter Day 2024: खुश रहना और खुशियां बांटना है वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य, जानिए इतिहास

World Laughter Day 2024: हंसी ही दुनिया को एकजुट करने में सक्षम

भारत की पुरुष 4x400 मीटर टीम विश्व रिले की हीट को पूरा करने में नाकाम