दिल्ली पुलिस ने सोने की चेन छीनने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2025

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में पिछले महीने सोने की चेन छीनने की घटना के सिलसिले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में एक वरिष्ठ महिला चिकित्सक से उस समय सोने की चेन छीन ली गई थी, जब वह ग्रीन फील्ड स्कूल के पास खड़ी थीं। इसने बताया कि पुलिस ने चिकित्सक से लूटी गई एक चेन समेत सोने की छह चेन और अपराध में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दानिश उर्फ चिंटू (32) और आशीष तनेजा उर्फ भतीजा (26) को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पंजाब के आठ जिलों और 700 किलोमीटर के दायरे में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, ‘‘लूट की यह घटना 25 जुलाई को उस समय हुई थी जब शिकायतकर्ता सफदरजंग में ग्रीन फील्ड स्कूल के निकट अपनी कार के निकट खड़ी थी।’’

उन्होंने बताया कि अपराह्न लगभग तीन बजे बाइक सवार दो बदमाश उसके पास आये और उसे धक्का देकर उसकी सोने की चेन छीन ली। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, उसी दिन मुखर्जी नगर में भी झपटमारी की एक अन्य घटना सामने आई थी तथा सीसीटीवी विश्लेषण से पुष्टि हुई कि दोनों घटनाओं में एक ही संदिग्ध शामिल थे।

पुलिस की एक टीम ने पुल प्रह्लादपुर से दानिश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से छीनी गई सोने की चार चेन और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

डीसीपी ने बताया कि विस्तृत पूछताछ करने पर उसने अपने साथी तनेजा की पहचान बताई, जिसे 700 किलोमीटर से अधिक पीछा करने के बाद पंजाब के लुधियाना में गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि तनेजा से पुलिस ने सोने की दो चेन, सोने का एक हुक और लूट के दौरान पहने हुए कपड़े बरामद किए। वारदात के दौरान और बाद में इस्तेमाल की गई चोरी की दो स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार, दानिश एक गैंगस्टर है और उसके खिलाफ हत्या समेत 40 से अधिक मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी