By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2025
दिल्ली पुलिस ने दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर कोकीन आपूर्तिनेटवर्क संचालित कर रहे थे। आरोपी सोशल मीडिया के जरिये खरीदारों से संपर्क करते थे और मादक पदार्थों के लेन-देन को छिपाने के लिए खुदरा दुकानों के जरिये यूपीआई से जुड़े खातों का इस्तेमाल करते थे अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस ने छतरपुर में छापेमारी के दौरान कोकीन की एक खेप जब्त की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपये कीमत है।
आरोपियों की पहचान नाइजीरियाई नागरिक बेंजामिन इजुचुकवु (43) और आइवरी कोस्ट निवासी कूलिबली मरियम (29) के रूप में हुई है। पुलिस आयुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘आरोपियों ने खरीदारों से संवाद करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और यूपीआई से जुड़े खातों के जरिये मादक पदार्थों की रकम भेजी गई। पैसे के लेन-देन को छिपाने के लिए भुगतान खुदरा दुकानों के माध्यम से किया जाता था, जहां से बाद में इजुचुकवु नकदी एकत्र करता था। मरियम आमतौर पर आपूर्ति का काम संभालती थी, जबकि इजुचुकवु ऑर्डर और भुगतान का समन्वय करता था।’’
अधिकारी ने बताया कि 10 सितंबर को छतरपुर में एक किराए के मकान पर छापा मारा गया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और कोकीन, वजन तौलने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई।
पूछताछ के दौरान, इज़ुचुकवु ने खुलासा किया कि वह 2018 से भारत में रह रहा था और 2021 में जोसेफ नाम के एक अन्य विदेशी नागरिक से कोकीन खरीदना शुरू किया।
पुलिस ने कहा कि उसने 8,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से मादक पदार्थ खरीदा और मरियम की मदद से छतरपुर और आसपास के इलाकों में इसे 10,000 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा।