दिल्ली पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों से जल्द कोरोना का टीका लगवाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 19, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है। एक परिपत्र में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक है और एक मार्च तक दिल्ली पुलिस के कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है।’’ श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 308 टीकाकरण केंद्र हैं। उन्होंने कर्मियों से कहा कि एसएमएस का इंतजार किए बिना किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा लें।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डोम्बिवली में कोविड नियमों का उल्‍लंघन, 500 लोगों पर केस दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है,इसलिए जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है, वे अपनी इकाई को सूचित करने के बाद टीकाकरण करा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

विराट कोहली ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, सुनहरे पलों को याद कर की माही की तारीफ

ISRO Chief S Somnath ने मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करने की हिमायत की

मल्टी-कैप फंड्स क्या हैं? इसने एक वर्ष में 52 प्रतिशत का रिटर्न कैसे दिया? क्या इसके जरिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है?

Kashmir से ज्यादा तो PoK आजाद है, हमें तो यहां...मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती