दिल्ली पुलिस प्रमुख ने कानून व्यवस्था, अपराध की स्थिति पर समीक्षा बैठक की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था और अपराध की स्थिति पर शनिवार को एक समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुक्त ने पुलिस थानों के लिए कार्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि आयुक्त ने लंबित मामलों का भी संज्ञान लिया और लंबित शिकायतों के लिए समन्वित शिकायत प्रबंधन प्रणाली (आईसीएमएस) डेटा के विश्लेषण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव ने मामलों या शिकायतों के समय पर निपटारे पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग की मीटिंग में बोले केजरीवाल, मैन्युफैक्चरिंग पर युद्ध स्तर पर काम करे देश

उन्होंने बताया कि बैठक में ‘अपराध एवं अपराधी का पता लगाने के नेटवर्क और प्रणालियों’ (सीसीटीएन) के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देश के अनुपालन में ध्वनि प्रदूषण के सिलसिले में की गई कार्रवाई पर प्रस्तुति की भी समीक्षा की। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात), विशेष पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था (दक्षिण, पश्चिम और मध्य) तथा खुफिया विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की तरह जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर रही है: Mayawati

Modi अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, पटनायक कुछ चुनिंदा लोगों के लिए: Rahul Gandhi

शिमला में भूस्खलन में दो लोगों की मौत, बिलासपुर में बस पुल से गिरने पर 10 लोग घायल

एशियाई खेलों से बाहर होने से राष्ट्रीय टीम में वापसी की प्रेरणा मिली : Tarundeep Rai