अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- पुलिस ने हर काम बखूबी किया

By अनुराग गुप्ता | Jan 19, 2021

नयी दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार वितरित किए। गृह मंत्री ने कहा कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। लाया। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई।  

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने अमित शाह से की मुलाकात, राज्य से जुड़े मुद्दों पर हुई बात 

दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई। चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो या फिर हर चुनौती का सामना हो पुलिस ने हर एक काम बखूबी किया है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना