महिला को पीटने वाले युवक के पिता को दिल्ली पुलिस ने निलंबित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उस सहायक पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया जिसका बेटा एक वीडियो में एक महिला को बुरी तरह से पीटता हुआ दिखा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने कहा कि मध्य जिले में तैनात अशोक कुमार तोमर को पीड़िता के परिवार को धमकाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने उत्तम नगर थाने में दर्ज मामले के संबंध में पुलिसकर्मी के 21 वर्षीय बेटे रोहित तोमर, जहां घटना हुई उस कॉल सेंटर के मालिक अली हसन तथा वीडियो बनाने वाले चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को मामले में जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश देने के बाद रोहित तोमर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर किया गया था। दिल्ली महिला आयोग ने भी इस बाबत नगर पुलिस को नोटिस जारी किया है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana