दिल्ली पुलिस ने जीता गणतंत्र दिवस पर बेस्ट मार्चिंग का अवार्ड, राजनाथ ने की तारीफ

By अंकित सिंह | Feb 15, 2021

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर बेस्ट मार्चिंग का अवार्ड जीता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस परेड का बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट अवार्ड दिया। तीनों सेनाओं में जाट रेजिमेंटल सेंटर और CAPF और अन्य सहायक बलों में दिल्ली पुलिस ने बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट का अवार्ड जीता है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस मौके पर राजनाथ ने कहा कि मैं सभी को गणतंत्र दिवस पर शानदार प्रदर्शन करने और COVID संकट के बावजूद साल भर तैयारी करने के लिए बधाई देता हूं। यदि कोई भारत की 'विविधता में एकता' का गवाह था, तो उन्हें राजपथ पर मार्च देखने आना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस को जितनी तरह-तरह की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है, पूरे भारत में उतनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किसी अन्य शहर की पुलिस को नहीं करना पड़ता है। हमारे पड़ोस की विदेशी ताकतें अगर अपनी नापाक हरकतों से कुछ संदेश देना चाहती हैं तो वो दिल्ली को ही केंद्र बिन्दु बनाती हैं, हमारी दिल्ली पुलिस को इसके लिए लगातार सक्रिय रहना पड़ता है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज