By टीम प्रभासाक्षी | Mar 01, 2022
उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और वायनाड सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इनके अलावा कई अन्य नेताओं को भी नोटिस जारी किया है। अदालत द्वारा भेजे गए इस नोटिस में पूछा गया है कि आखिर पक्षकार के तौर पर उन पर मुकदमा क्यों ना चलाया जाए।
इन तीनों के अलावा अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया उसमें आप नेता मनीष सिसोदिया, अमानतुल्लाह खान, एमआईएमआईएम नेता वारिस पठान और अकबरुद्दीन ओवैसी, मेहमूद प्रचा, हर्ष मंदर और अभिनेत्री स्वरा भास्कर का नाम शामिल है।
इसी तरीके का नोटिस बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, केंद्र में मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के सांसद परमेश वर्मा और अभय वर्मा को भी भेजा गया है। कोर्ट ने इस नोटिस पर सभी लोगों से 4 मार्च तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग दी गई है। आपको बता दें अदालत ने इन सभी के खिलाफ भड़काऊ भाषण संबंधी एफआईआर दर्ज कर इन्हें पक्ष कार बनाने संबंधी सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने कार्यवाही करने के संबंध में इन सभी से जवाब मांगा है।
ये है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में शेख मुस्तफा फारुख द्वारा दाखिल की गई याचिका में फरवरी 2020 में दंगे भड़काने की भूमिका को लेकर राजनेताओं समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है। गौरतलब है साल 2020 में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में दंगे हुए थे। इस दंगे में 53 लोग मारे गए थे।