दिल्ली: कोटला मुबारकपुर के बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित बाजार में बुधवार तड़के आग लग जाने से ‘टिन शेड’ में बनी कम से कम छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सुबह सवा छह बजे तक आग पर काबू पा लिया।

फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। आग की इस घटना में कपड़े, तिरपाल, ‘स्टेशनरी’ और ‘कॉस्मेटिक’ सहित विभिन्न प्रकार का सामान बेचने वाली दुकानें प्रभावित हुईं।

अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है आग संभवत: ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी होगी। फिलहाल आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: खाप पंचायत ने 18 से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगाया

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता Manoj Jarange अस्पताल में भर्ती

Himachal Pradesh: बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के दौरान दुर्घटना में पायलट की मौत

Prime Minister Modi ने पुस्तकों और पुस्तकालयों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया