दिल्ली: कोटला मुबारकपुर के बाजार में आग लगने से कई दुकानें जलीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2025

दिल्ली के कोटला मुबारकपुर स्थित बाजार में बुधवार तड़के आग लग जाने से ‘टिन शेड’ में बनी कम से कम छह दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजकर आठ मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सुबह सवा छह बजे तक आग पर काबू पा लिया।

फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। आग की इस घटना में कपड़े, तिरपाल, ‘स्टेशनरी’ और ‘कॉस्मेटिक’ सहित विभिन्न प्रकार का सामान बेचने वाली दुकानें प्रभावित हुईं।

अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है आग संभवत: ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी होगी। फिलहाल आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रमुख खबरें

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप