दिल्ली : सुल्तानपुरी में युवक की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

)बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान ऋतिक (19), राहुल (23) और निखिल (19) के तौर पर की गई है और उनका हिंसक अपराधों का इतिहास रहा है। उसने बताया कि बुधवार को पीड़ित सूरज (21) को चाकू के घाव के साथ मंगोलपुरी संजय गांधी स्मारक अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्रतिक, राहुल और निखिल की आरोपी क तौर पर पहचान की गई और उन्हें एक स्थानीय नाले के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने लंबे समय से चली आ रही रंजिश की वजह से सूरज पर हमला करने की बात स्वीकार की।

सूरज एक शादी समारोह में जा रहा था, तभी तीनों ने उसे रोक लिया और उसपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि ऋतिक पहले भी दो मामलों में संलिप्त पाया गया था, राहुल पांच मामलों में, तथा निखिल जब किशोर था तब डकैती सहित तीन मामलों में हिरासत में लिया गया था।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना