इशांत, सैनी की मौजूदगी में झारखंड के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2022

गुवाहाटी| भारतीय तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और नवदीप सैनी की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली की टीम गुरुवार से यहां झारखंड के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। यहां ड्रॉ हुए पहले मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद दिल्ली को नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है।

गुरुवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के लिए नहीं चुने गए इशांत अपनी अहमियत साबित करने को बेताब होंगे।

भारत के लिए 105 टेस्ट खेलने वाले इशांत पिछले हफ्ते दिल्ली की टीम से जुड़े थे और पृथकवास से जुड़ी जरूरतों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए।

इससे पहले उन्होंने लीग चरण में नहीं खेलने की योजना बनाई थी। टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘इशांत और सैनी दोनों कल खेलने को तैयार हैं।’’ सैनी भी टीम से देर से जुड़े और पहले मैच में नहीं खेल पाए।

बल्लेबाजी विभाग में सभी की नजरें भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल पर टिकी होंगी जिन्होंने प्रथम श्रेणी में यादगार पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े और टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। लंबे समय से लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलने वाले धुल ने शानदार कौशल और धैर्य दिखाया जब उन्हें पहले ही मैच में पारी का आगाज करने को कहा गया।

दिल्ली के कोच राजकुमार शर्मा को पहले ही लगता है कि धुल भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने को तैयार हैं तथा एक और ठोस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के लिए लंबे समय तक उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले मैच गंवाने के बाद झारखंड की टीम दबाव में होगी।

सौरभ तिवारी की अगुआई वाली टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ दो पारियों में 169 और 133 रन बनाने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar