BJP की दिल्ली इकाई ने संदेशखालि मुद्दे पर TMC के खिलाफ प्रदर्शन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई ने संदेशखालि मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ यहां के तीन मूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। तीन मूर्ति चौक पर तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए। टीएमसी नेता शाहजहां शेख पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी है। उसे 55 दिनों तक फरार रहने के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। शेख को गिरफ्तार किये जाने के तुरंत बाद छह साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। वह संदेशखालि विधानसभा क्षेत्र का पार्टी संयोजक था और पार्टी के नियंत्रण वाले उत्तर 24 परगना जिला परिषद का सदस्य भी था।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज