दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नए अध्यक्ष बने शक्ति सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को औपचारिक रूप से संगठन का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली उच्च न्यायालय के 18 दिसंबर 2018 के आदेश की अनुपालना में, डूसू चुनाव समिति 2018 .19 ने डूसू के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह को पदोन्नत कर अध्यक्ष बना दिया है।’’ 

 

सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह फैसला काफी देर से आया जिसके चलते छात्र संघ का कामकाज बाधित हुआ लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि डूसू के अध्यक्ष के तौर पर वह अपने बचे हुए कार्यकाल का अधिकतम उपयोग करने का प्रयास करेंगे। एनएसयूआई ने कहा है कि भाजपा संस्थानों पर कब्जा कर रही है और जहां वह ऐसा करने में नाकाम है वहां वह लोगों को बाहर निकाल रही है।

 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या