Quran Desecration Case: कुरान बेअदबी मामले में दोषी ठहराए गए आप नेता नरेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग, क्या बोले Delhi BJP अध्यक्ष?

By अभिनय आकाश | Dec 03, 2024

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यहां कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार मंगलवार शाम को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। राज्य राकांपा प्रमुख सुनील तटकरे उन खबरों के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि पवार ने वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ बैठक की मांग की थी, लेकिन उन्हें "प्रतीक्षा सूची" में डाल दिया गया था। हाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर जारी सस्पेंस के बीच, तटकरे ने कहा, कोई नियुक्ति नहीं मांगी गई थी। तटकरे ने कहा कि अमित शाह इस समय चंडीगढ़ में हैं। हम आज रात राजनीतिक चर्चा कर सकते हैं। जो हो रहा है हम उस पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इंतजार करने का कोई सवाल ही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन का निकला फॉर्मूला, BJP का होगा CM, शिंदे और अजित पवार बनेंगे DyCM, जानें किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यादव के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करने के लिए आप नेतृत्व की आलोचना की। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में मुसलमान पूछ रहे हैं कि दोषी ठहराए जाने के बावजूद केजरीवाल यादव को क्यों बचा रहे हैं। उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया या विधानसभा से क्यों नहीं हटाया गया? सचदेवा ने आप पर आपराधिक संस्कृति' को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं हमारे समाज के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर देती हैं। केजरीवाल का शासन भ्रष्टाचार और अपराधियों को बचाने का पर्याय बन गया है।

इसे भी पढ़ें: BJP नेता ने 'अस्वस्थ' Eknath Shinde से की मुलाकात, महायुति Devendra Fadnavis को बना सकती है सीएम

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि विधायक नरेश बाल्यान जैसे अन्य आप नेताओं के आपराधिक गतिविधियों से संबंध हैं और उन्होंने पार्टी के भीतर अधिक जवाबदेही की मांग की। "विभव कुमार, एक कुख्यात अपराधी, हमेशा केजरीवाल के साथ क्यों रहता है?

प्रमुख खबरें

American tariff के दबाव में रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, निवेशकों की चिंता बढ़ी

Ola Electric के शेयर फोकस में, भाविश अग्रवाल ने गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए की सीमित हिस्सेदारी की बिक्री

West Bengal में वोटर लिस्ट से नाम कटने पर टीएमसी सख्त, भवानिपुर में घर-घर जांच के निर्देश

ट्रंप का वेनेजुएला पर चौतरफा वार: तेल टैंकरों पर नाकेबंदी, मादुरो सरकार आतंकी संगठन घोषित