RBI के बाहर पीएमसी खाताधारकों का जमावड़ा, रखी ये मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2019

नयी दिल्ली। परेशान पीएमसी खाताधारकों का एक समूह यहां बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) कार्यालय के बाहर जमा हुआ और केंद्रीय बैंक से यह आश्वासन मांगा कि घोटाला से प्रभावित सहकारी बैंक में उनके खाते सुरक्षित हैं तथा निर्धारित समय के भीतर उन्हें उनकी रकम वापस मिल जायेगी। मंगलवार को आरबीआई ने बैंक के उपभोक्ताओं के लिये पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी लेकिन यह परेशान खाताधारकों की चिंताएं दूर करने के लिये काफी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: PMC संकट के बीच सीतारमण का बयान, कहा- सरकार सहकारी बैंकों में सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध

आरबीआई मुख्यालय के बाहर जमा हुए 20 खाताधारकों में से अधिकतर पश्चिमी दिल्ली में तिलक नगर से थे, जहां बैंक की एक शाखा है। तरणजीत सिंह (33) ने कहा कि कम से कम आरबीआई से किसी प्रतिनिधि को उन्हें आश्वस्त करना चाहिए उनकी जमा राशि को निर्धारित समय में वापस कर दिया जायेगा। सिंह निजी नौकरी में हैं और घोटाला प्रभावित बैंक में उनके 10 लाख रुपये जमा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई को एक संवाददाता सम्मेलन करना चाहिए और हमें आश्वस्त करना चाहिए कि हमारे पैसे सुरक्षित हैं।’’

इसे भी पढ़ें: RBI ने पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं को दी राहत, खाते से निकाल सकेंगे 50,000 रुपये

पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी बैंक) 10 शहरी सहकारी बैंकों में शामिल है। नियमों से हटकर दिये गये कर्ज की जानकारी छुपाने के कारण 23 सितंबर से छह महीने के लिये यह बैंक आरबीआई की प्रशासनिक निगरानी में था। यह संकट उस वक्त शुरू हुआ जब कथित 4,355 करोड़ रुपये का घोटाला प्रकाश में आया और आरबीआई ने 24 सितंबर से प्रति उपभोक्ता 1,000 रुपये निकालने की सीमा तय कर दी। इसके बाद कई कदम उठाते हुए आरबीआई ने यह सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी। आरबीआई कार्यालय के बाहर जमा हुए पीएमसी खाताधारकों में से 65 वर्षीय मंजीत सिंह भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि बैंक में उनकी लाखों की सावधि जमा राशि हैं और उनकी आजीविका इन्हीं जमा राशियों से मिलने वाले ब्याज पर निर्भर है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर बैंक इसी तरह से अपने उपभोक्ताओं से निपटता है तो लोगों का बैंकिंग प्रणाली से भरोसा उठ जायेगा।’’

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी