लोकतंत्र खतरे में! राहुल गांधी बोले- CEC ज्ञानेश कुमार कर रहे वोट चोरों का बचाव, मेरे पास सबूत

By अंकित सिंह | Sep 18, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर “वोट चोरों” को बचाने का आरोप लगाया और चुनाव आयोग पर अपना हमला तेज कर दिया। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत यह कहते हुए की कि मैं आपको दिखाने जा रहा हूं... भारत के युवाओं को, भारत के लोगों को, यह स्पष्ट प्रमाण कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट किया है। मैं आपको यह भी दिखाने जा रहा हूं कि किस तरह वोट जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Rahul Gandhi का ‘हाइड्रोजन बम’ निकला फुलझड़ी, बार-बार चुनाव आयोग पर हमले से गर्माई सियासत


राहुल ने दावा किया कि कोई ताकत पूरे भारत में लाखों मतदाताओं के नाम हटाने के लिए उन्हें सुनियोजित तरीके से निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों, खासकर जो विपक्ष को वोट दे रहे थे, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, ओबीसी को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। हमने यह कई बार सुना था और अब हमें इसका 100% प्रमाण मिल गया है। उन्होंने कहा कि वोटों को हटाने का काम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके केंद्रीकृत तरीके से किया जा रहा है, न कि किसी व्यक्ति के ज़रिए।


उन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मतदाताओं के "बड़े पैमाने पर नाम हटाने" का आरोप लगाया और कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त को भारतीय लोकतंत्र की "हत्या" करने वालों को बचाना बंद करना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने से पहले, गांधी ने कहा, "यह हाइड्रोजन बम नहीं है, हाइड्रोजन बम आ रहा है।" "यह इस देश के युवाओं को यह दिखाने और दिखाने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।"

 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर का तीखा वार: मोदी, राहुल, तेजस्वी 'एक्सपायरी दवा', नहीं खत्म कर सकते भ्रष्टाचार-बेरोजगारी



उन्होंने कहा कि कर्नाटक के अलंद में, कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाने के लिए नकली लोगों द्वारा 6,018 वोट हटाने के आवेदन दायर किए गए थे। उन्होंने कहा कि आलंद कर्नाटक का एक निर्वाचन क्षेत्र है; यहाँ 6,018 वोट हैं। किसी ने 6,018 वोटों को हटाने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। संभवतः ये 6,018 से कहीं ज़्यादा हैं। लेकिन गांधी ने दावा किया कि कोई व्यक्ति 6,018 वोट मिटाते हुए पकड़ा गया, और ज़्यादातर अपराधों की तरह, यह भी संयोगवश पकड़ा गया।

प्रमुख खबरें

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म

फ्लाइट रद्द, दिल टूटे..., IndiGo संकट में फंसे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल पर मनाया शादी का रिसेप्शन

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी