पुलवामा हमले की शरद यादव ने की निंदा, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2019

नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने शुक्रवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सरकार के साथ है। पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक में बयान जारी किया गया कि पार्टी सरकार के साथ है और आतंकी ताकतों को देश को बांटने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। पार्टी का यह बयान पुलवामा में हुए आतंकी घटना के एक दिन बाद आया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। 

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को दी जा रही है आखिरी विदाई

शुक्रवार को दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया और कहा कि उनकी पार्टी और पूरा विपक्ष सरकार और सुरक्षा बलों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो भी इस हमले के जिम्मेदार हैं, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा और सुरक्षा बलों को कार्रवाई करने की स्वतंत्रता दे दी गई है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana