शराबबंदी के बावजूद बिहार में एक करोड़ की शराब बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में आबकारी विभाग ने करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की है। सहायक आबकारी आयुक्त विकास कुमार सिन्हा ने कहा कि खुफिया खबर मिलने पर आबकारी विभाग की एक टीम ने बृहस्पतिवार शाम को बबूरा गांव के पास एक ट्रक की तलाशी ली और विदेशी शराब के 474 कार्टन जब्त किये। उन्होंने कहा कि विदेशी शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि ट्रक पर हरियाणा का पंजीकरण नंबर था।

इसे भी पढ़ें: फिर से पीएम मैटेरियल बनने जा रहे नीतीश कुमार!

सिन्हा ने कहा कि ट्रक चालक और उसका सहयोगी राजस्थान के चुरू जिले के रहने वाले हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री, इस्तेमाल, भंडारण, निर्माण और कारोबार पर पाबंदी लगा रखी है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress