पीठ दर्द के बावजूद भी हालेप चीन ओपन में भाग लेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2019

बीजिंग। पीठ दर्द के कारण वुहान ओपन से हटने वालीविंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप ने शनिवार को कहा कि वह यहां खेले जाने वाले में चीन ओपन में भाग लेंगी। रोमानिया की 28 साल की यह खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट हुई तो चीन ओपनखिताब को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी। घुटने में दर्द के कारण सेरेना विलियम्स पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: चोट के कारण सिमोना हालेप वुहान ओपन से बाहर

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हालेप बुधवार को वुहान में प्रतियोगिता के तीसरे दौर से बाहर हो गयी, उन्होंने कहा था कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में मांसपेशियों की समस्या है। हालेप ने कहा कि पीठ दर्द में अब सुधार है। मैं पहले से बेहतर हो रहीं हूं और हर दिन मेरा इलाज चल रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच 2020 सत्र की शुरुआत ब्रिसबेन से करेंगे

पहले दौर में क्वालीफायर खिलाड़ी से भिड़ने की तैयारी कर रही हालेप ने कहा कि मैं दो दिन तक कोर्ट से दूर रही और आज मैंने अभ्यास किया। मुझे लगता है कल खेल पाऊंगीं। उन्होंने कहा कि यह दर्द कब बढ़ जाये इस बारे में मुझे भी नहीं पता। मैं 2008 से इस परेशानी से जूझ रहीं हूं।

 

प्रमुख खबरें

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये

Delhi: चुनाव छोड़ कहां गायब हैं राघव चड्ढा, कब तक लौटेंगे भारत? सौरभ भारद्वाज ने दी पूरी जानकारी

गहराते जल-संकट से जीवन एवं कृषि खतरे में

Akshay Tritiya 2024: सोना-चांदी नहीं खरीद सकते अक्षय तृतीया पर, तो घर में लाएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि