चोट के कारण सिमोना हालेप वुहान ओपन से बाहर

simona-halep-out-of-wuhan-open-due-to-injury
[email protected] । Sep 25 2019 5:33PM

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन हालेप ने कहा कि यह पीठ का निचला हिस्सा है। मुझे अभी इसके बारे में नहीं पता, लेकिन यह मांसपेशियों की समस्या लग रही है।

वुहान (चीन)। विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालेप को पीठ के निचले हिस्से की समस्या के कारण वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। हालेप ने कहा कि इस समस्या के कारण उन्हें तीसरे दौर के मैच से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा जो उन्हें एक साल पहले बीजिंग में चीन ओपन में लगी थीं। 

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच 2020 सत्र की शुरुआत ब्रिसबेन से करेंगे

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन हालेप ने कहा कि यह पीठ का निचला हिस्सा है। मुझे अभी इसके बारे में नहीं पता, लेकिन यह मांसपेशियों की समस्या लग रही है। लेकिन अभी मैंने ठीक तरह से देखा नहीं है। हालेप ने नौंवे गेम में चिकित्सा के लिये मेडिकल टाइमआउट लिया और फिर उन्होंने हटने का फैसला किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़