देवगौड़ा ने KCR से की बात, भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई में जताया समर्थन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2022

हैदराबाद। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ फोन पर बात की और भाजपा की कथित ध्रुवीकरण की राजनीति के खिलाफ राव की लड़ाई को समर्थन जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राव ने गौड़ा से कहा कि वह बेंगलुरु का दौरा कर इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे। विज्ञप्ति में देवगौड़ा के हवाले से कहा गया, राव साहब, आप मजबूती से लड़ रहे हैं। सभी को सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लड़ना चाहिए। हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता और इसकी विविध संस्कृति की रक्षा के लिए हम आपके साथ रहेंगे और आपका समर्थन करेंगे। अपनी लड़ाई जारी रखें और इसके लिए हमारा पूरा समर्थन रहेगा। कई मुद्दों पर भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करने वाले राव ने रविवार को कहा था कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे। राव ने भाजपा और केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने की बात कही है।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना