अब देवगौड़ा ने कांग्रेस को दिखाई आंखें, मांगी ज्यादा लोकसभा सीटें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2019

कर्नाटक में कांग्रेस और उसकी सत्तारुढ़ सहयोगी जदएस के बीच सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची के बीच, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी को आगामी लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की 28 में से 12 सीटें मिलनी चाहिए। जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख ने कहा कि सीटों के बंटवारे के खाके पर सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया की अध्यक्षता वाली गठबंधन समन्वय समिति द्वारा राज्य स्तर पर चर्चा होगी और फिर इसे दोनों दलों के प्रमुखों द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब देवगौड़ा ने कहा, मैं भी एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर हूं

 

देवगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीटों का बंटवारा 2:1 के फार्मूले पर होगा। गठबंधन सरकार बनने के बाद, विभागों, बोर्डों तथा निगमों (के प्रमुखों) के आवंटन में इसी फार्मूले को अपनाया गया। स्वाभाविक तौर पर, यही फार्मूला लोकसभा सीटों के संबंध में लागू होगा।’’ उन्होंने कहा कि फार्मूले के अनुसार, जेडी (एस) को 11 सीटें मिलनी चाहिए और पार्टी एक अतिरिक्त सीट मांग रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मतभेद है तो उसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा के बाद दूर कर लिया जाएगा।

 

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग