विकास नागरिकों और पर्यावरण की कीमत पर नहीं होना चाहिए: आदित्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2019

ठाणे। युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में नानर रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ है क्योंकि ‘माटी पुत्र’ इसके विरोध में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास नागरिकों और पर्यावरण की कीमत पर नहीं होना चाहिए। राज्य के रत्नागिरी जिले के नानर में तीन लाख करोड़ रुपए की प्रस्तावित परियोजना शिवसेना के कड़े विरोध के बाद इस वर्ष के शुरु में रद्द कर दी गई थी। परियोजना का विरोध करने के पार्टी के फैसले के बारे में ठाकरे ने कहा कि इसके लिए जो प्रस्तावित स्थान था उससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता। उन्होंने कहा कि परियोजना ऐसी जगह हो जहां यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचा रही हो और स्थानीय लोग इसका स्वागत करते हों तो शिवसेना इसका कभी भी विरोध नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें: शाह पर बरसे शरद पवार, बोले- जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

ठाकरे ने कहा कि हमारी पार्टी विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन यह नागरिकों की कीमत पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड बनाने के लिए 2,600 पेड़ों को गिराने के प्रस्ताव का भी विरोध किया था। आदित्य ठाकरे मंगलवार की रात अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत संवाददाताओं से बात कर रहे थे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी के प्रमुख नारायण राणे के भाजपा में शामिल होने की खबरों को उन्होंने कोई तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘ हम ऐसे मामूली मुद्दों पर बात नहीं करते। हमारा सपना बड़ा है, नया महाराष्ट्र बनाना। ’’

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी