शाह पर बरसे शरद पवार, बोले- जेल जाने वालों को मुझसे सवाल नहीं करना चाहिए

those-who-went-to-jail-should-not-question-me-says-sharad-pawar-to-amit-shah
[email protected] । Sep 18 2019 8:29AM

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो। पवार ने कहा कि जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है...।

सोलापुर। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निंदा करते हुए कहा कि जो जेल जा चुके हैं उन्हें उनकी (पवार की) उपलब्धियों के बारे में सवाल नहीं उठाना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष शाह को 2010 में सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया था, हालांकि, बाद में उन्हें मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा प्रमुख ने कहा कि शरद पवार ने क्या किया है, इसे लेकर उनकी पार्टी (भाजपा) से एक नेता सवाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में क्षीण हो रहा है पवार का पावर, चुनावी ''घड़ी'' में सभी संस्थापक सदस्यों ने छोड़ा साथ

उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहूंगा कि शरद पवार कभी जेल नहीं गया है, चाहे उसने जो भी अच्छी या बुरी चीज की हो। पवार ने कहा कि जो महीनों जेल में बिता चुके हैं वे पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है...। (केंद्रीय) कृषि मंत्री के तौर पर मैंने किसानों की कर्जमाफी के लिये 75,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। इस महीने यहां एक रैली में शाह ने पवार पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि महाराष्ट्र के लिये उनका क्या योगदान है। पवार ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना राजनीतिक वजूद खो बैठेंगे।

इसे भी पढ़ें: पार्टी छोड़कर जाने वाले को शरद पवार ने बताया कायर, भाजपा पर भी बरसे

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा या शिवसेना में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि सोलापुर जिले के लोग गौरवशाली हैं। जो नेता सत्ता के लिये अपने आत्मसम्मान को ताक पर रखते हैं उन्हें यहां की जनता उनकी जगह दिखा देती है। जिन लोगों ने पार्टी छोड़ी है वे इतिहास बन जायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़