रामजन्म भूमि की पवित्र मिट्टी को घर ले जा सकेंगे भक्त, बस करना होगा ये काम

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2021

राम मंदिर निर्माण के साथ ही भक्तों की जरूरतों का पूरा ध्यान भी रखा जा रहा है। हर निर्माण कार्य और रामनगरी के कण-कण में भगवान की तलाश। महाराज दशरथ की समाधि स्थली और भरत की तपोस्थली भी रामनगरी से जुड़ेगी। भगवान जगत के कण-कण में विद्यमान हैं। ऐसा हम अक्सर सुनते आए हैं। लेकिन कण-कण में भगवान को तलाशते रामलला के भक्तों को गर्भ गृह की पवित्र मिट्टी दी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यहां जाना न भूलें!

अयोध्या में इन दिनों नींव भरने की प्रक्रिया चल रही है। हर रोज हजारों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। वे रामजन्मभूमि परिसर में नींव की खुदाई से निकली मिट्टी को पवित्र रजकण मानकर अपने साथ ले जा रहे हैं। इस मिट्टी को राम जन्मभूमि परिसर समेत अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। हालांकि इस मिट्टी को देने के लिए जो खास डिब्बे बनाए गए हैं वह चुनिंदा और खास लोगों को ही दिए जा रहे हैं। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि गर्भ गृह की मिट्टी से सभी को प्यार है। साधु-संत समेत हर किसी के मन में इस मिट्टी के लिए श्रद्धा है। इसीलिए जो बाहर से या अलग-अलग मठ-मंदिरों से साधु-संत या लोग आते हैं उनके कहने पर इस मिट्टी को उपलब्ध कराया जाता है। 

प्रमुख खबरें

इन सब लोगों को बताऊंगी...13 मई की घटना का वीडियो आया सामने, CM आवास में स्वाति मालीवाल के साथ क्या हुआ था?

Health Tips: इन 5 चीजों को खाते ही शरीर में तेज हो जाएगा ब्लड सर्कुलेशन, आज से ही डाइट में करें शामिल

शीशमहल में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे की पोल-खोलने वाली रिपोर्ट, 13 मई से लेकर अब तक क्या कुछ हुआ, कड़ी दर कड़ी पूरी कहानी

जो भ्रष्ट हैं उन्हें कोई नहीं बचा सकता, RJD पर Samrat Choudhary का वार, 4 जून को लालू परिवार बेरोजगार