DGCA ने किया टर्किश एयरलाइन का ऑडिट, मिली कई खामियां, सुरक्षा नियमों का हुआ उल्लंघन

By रितिका कमठान | Jun 05, 2025

भारतीय एविएशन रेगुलेटर (डीजीसीए) ने तुर्की एयरलाइन में हाल ही में इंस्पेक्शन किए है। इस इंस्पेक्शन में एयरलाइन में डीजीसीए को कई खामियां मिली है। ये खामियां तुर्की एयरलाइंस में कई सुरक्षा और अनुपालन से जुड़ी हुई है। सुरक्षा और अनुपालन उल्लंघन के बाद एयरलाइन के अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू विमानन मानकों के पालन को लेकर कई चिंताएं बढ़ी है।

 

जानकारी के मुताबिक ये ऑडिट ऐसे समय में हुआ है जब संघर्ष के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसके बाद से तुर्की की कई कंपनियों पर भारत में नकेल कसी जा रही है। लोग तुर्की सामानों और कंपनियों का विरोध कर रहे है।

 

डीजीसीए द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेगुलेटर ने 29 मई से दो जून के बीद तुर्की एयरलाइन की जांच की थी। ये जांच दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में पैसेंजर और कार्गो उड़ानों का सुरक्षा निरीक्षण को लेकर की गई थी। इसके साथ ही रैंप निरीक्षण भी किया गया था। इस दौरान कई तरह की खामियां पाई गई है। इस जांच में सामने आया कि एक मार्शलर जो taxiing के दौरान विमानों को निर्देशित करने के लिए जिम्मेदार है, वो ग्राउंड स्टाफ सदस्य होता है। मगर ये सदस्य बिना वैध सक्षमता कार्ड के ही जिम्मेदारियां निभा रहा था। इस तरह बिना कार्ड के जिम्मेदारी निभाना भारतीय विमानन नियमों के विरुद्ध है। जमीन पर विमान की सुरक्षा और सुरक्षित आवाजाही को लेकर ऐसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

 

कई शहरों में सामने आई कमियां

एयरलाइन में हैदराबाद और बेंगलुरु में भी कई कमियां देखने को मिली है। ग्राउंड हैंडलिंग एजेंट ग्लोब ग्राउंड इंडिया के मुताबिक तुर्की एयरलाइन के साथ औपचारिक सेवा स्तर समझौते के बिना काम करते हुए मिला है। वहीं एयरलाइन ऑपरेट करने में आवश्यक ग्राउंड उपकरणों की जावबदेही भी नहीं है। सीढ़ियों, ट्रॉलियों और ग्राउंड पावर यूनिट्स की नियमित निगरानी भी नहीं की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी ग्राउंड हैंडलर, सेलेबी थी जिसने कामकाज हैंडओवर कर दिया है, जिससे समस्या अधिक बढ़ गई है।

 

जांच में डीजीसीए ने पाया कि विस्फोटक समेत कई अन्य खतरनाक सामग्री को जरुरी अनुमति लिए बिना ही ले जाया जा रहा था। ऐसे में तुर्की एयरलाइंस को नियमों का उल्लंघन ना करने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी