रियाद हवाईअड्डे पर टैक्सीवे से उड़ान भरने के मामले में जेट एयरवेज के दो पायलट निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2018

मुंबई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सऊदी अरब में रियाद हवाईअड्डे पर रनवे के समानांतर बने टैक्सीवे से उड़ान भरने के मामले में जेट एयरवेज के दो पायलटों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने कहा कि मुंबई आ रहे उस विमान में 148 लोग सवार थे।

तीन अगस्त को हुए इस हादसे में जेट एयरवेज विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे पर अवरोध होने की जानकारी मिलने के बाद पायलटों ने नजदीके के टैक्सीवे से उड़ान भरने का निर्णय लिया था। अधिकारी ने कहा कि डीजीसीए ने दोनों पायलटों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।

मामले की जांच जारी है। इससे पहले सऊदी के विमानन जांच ब्यूरो (एआईबी) की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि विमान ने रनवे के समानांतर बने टैक्सीवे से उड़ान भरी। एआईबी ने कहा कि 141 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों के साथ मुंबई जा रहे जेट एयरवेज बोइंग बी737, वीटीजेएफएस विमान ने टैक्सीवे से उड़ान भरी, जिसके कारण उसे टैक्सीवे (के) के उत्तर में टैक्सीवे (जीएफ) के पास उतरना पड़ा।

 

प्रमुख खबरें

Vladimir Putin के खतरनाक इरादे, पश्चिमी देशों के खिलाफ परमाणु अभ्यास करेगा रूस

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए