DHFL सात दिन की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान पूरा करने के लिए उठाएगी जरूरी कदम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

नयी दिल्ली। संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने कर्ज भुगतान में चूक के बाद शुक्रवार को कहा कि वह सात दिनों की मोहलत अवधि में कर्ज भुगतान को पूरा करने और भविष्य में कर्ज में चूक न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) ने चार जून को बांड की देनदारी चुकाने में चूक की थी।

इसे भी पढ़ें: इक्रा, क्रिसिल ने DHFL के वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग को घटाकर किया ‘डिफॉल्ट’

कंपनी ने कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) पर ब्याज के भुगतान में देरी की है। डीएचएफएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी सभी जरूरी कदम उठा रही है और उक्त एनसीडी से संबंधित ट्रस्ट डीड के तहत निर्धारित सात दिनों की अवधि के भीतर ब्याज का भुगतान सुनिश्चित करेगी। कंपनी ने कहा कि वह उचित समय पर अन्य जरूरी जानकारियां मुहैया कराएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA