प्रधानमंत्री चाहते हैं हर वर्ग सुखी और हर नागरिक का जीवन समृद्ध हो, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोले Dhirendra Singh

By प्रेस विज्ञप्ति | Jan 12, 2024

आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम धनौरी खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहे। इस मौके पर विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

इसे भी पढ़ें: मृतक सुखपाल गौतम के परिवार से मिले Dhirendra Singh, बदमाशों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही किए जाने के दिए निर्देश


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपरोक्त ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद किसानों, गरीबों, वंचितों और महिलाओं का उत्थान और इन्हें विकास की, उस दौड़ में शामिल करने का है, जहां वर्ष 2047 में यह देश विकसित राष्ट्र बनेगा।" इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को कुपोषण किट वितरित की गई तथा शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया गया।

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी