बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार, STF की टीम ने लखनऊ से धर दबोचा

By अभिनय आकाश | Oct 18, 2020

बलिया गोलीकांड का मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा हुआ था। एसटीएफ की टीम ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से आज सुबह धीरेंद्र सिंह को धर दबोचा। अब उसे बलिया लाया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में बलिया से दो और नामजद आरोपियों सहित चार को गिरफ्तार किया है। इस बीच मुख्‍य आरोपी के भतीजे की भी गोली लगने से मौत होने की सूचना मिली है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह और नामजद आरोपियों संतोष यादव और अमरजीत यादव पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने रविवार को बताया, ‘‘बलिया कांड के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया गया।’’ उन्‍होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह से घटना में प्रयुक्‍त असलहों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बलिया पुलिस को दी गई है और पूछताछ के बाद उसे बलिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड: UP पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया, नौ पुलिसकर्मी निलंबित

बता दें कि बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में 15 अक्टूबर को दोपहर बाद पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब कोटा की दुकान के लिए एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में गांव में खुली बैठक चल रही थी। इस मामले का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह है। इससे पहले धीरेंद्र सिंह ने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन पर ही ठीकरा फोड़ा था।


प्रमुख खबरें

कांग्रेस गौमांस खाने का अधिकार देना चाहती है, भड़के CM Yogi Adityanath

Manipur में नारानसेना इलाके में देर रात कुकी उग्रवादियों पर हमला, दो जवान शहीद

Delhi Govt के विद्यालयों के 70 प्रतिशत छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा की अर्हता हासिल की

Jammu- Kashmir के वरिष्ठ नेताओं का Omar Abdullah ने आभार किया व्यक्त