शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं दीया मिर्जा, जानिए कौन है उनका होने वाला पति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी को एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे। एक सूत्र ने को बताया, ‘‘दीया की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को मुंबई में वैभव से होने जा रही है। यह एक निजी कार्यक्रम होगा।’’ ‘‘रहना है तेरे दिल में’’, ‘‘संजू’’ और ‘‘थप्पड़’’ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाली मिर्जा कुछ समय से रेखी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: नये जमाने की नागिन देखने के लिए तैयार है तो दिल थाम लिजिए, श्रद्धा कपूर जल्द आ रही हैं डसने?

इससे पहले 39 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साहिल संघा से शादी की थी। 11 वर्ष तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों अलग हो गये थे। रिपोर्टों के अनुसार रेखी की पहली पत्नी योग और ‘लाइफ स्टाइल’ कोच सुनैना रेखी थीं। इन दोनों की एक बेटी हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग