इस तरह लगाएँ बालों में अंडा, मिलेंगे सिल्की और काले-घने बाल

By प्रिया मिश्रा | Oct 18, 2021

हर व्यक्ति लंबे और घने बाल चाहता है। बालों की देखभाल के लिए हम महंगे शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले अधिकतर शैंपू और कंडीशनर में केमिकल्स होते हैं जो हमारे बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में अंडा हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। अंडे में बायोटिन और बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं और मजबूत बनाने में मदद करते हैं। बालों में अंडा लगाने से बालों की तमाम समस्याओं से छुटकारा पा जा सकता है। हालाँकि, बालों में अंडा अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता सकता है। आज के इस लेख में हम आपको बालों में अंडा लगाने के तरीके बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: चेहरे के ओपन पोर्स कुछ ही दिनों में हो जाएंगे बंद, बस आजमाएँ ये चमत्कारी नुस्खे

एलोवेरा और अंडा

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो एग व्हाइट लेकर उसमें दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को बालों पर अच्छी तरह लगाकर करीब आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से बालों को धोएं और बालों में कंडीशनर इस्तेमाल करें। आप सप्ताह में एक या दो बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बालों व स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिसके कारण बाल जल्दी बढ़ने लगते हैं।


ऑलिव ऑयल और अंडा 

अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए एक बाउल में अंडे की जर्दी लें और इसमें ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बाल काले-घने और सिल्की बनेंगे। 


एग योक और नींबू का पैक

अंडा बालों से डैंड्रफ निकालने में भी मदद करता है और उन्हें तेज धूप और लू से भी बचाता है। इसके लिए एक एग योक में 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह मिक्स करके जड़ों में लगा लें। आधा घंटे ऐसे ही रहने दें और फिर शैंपू कर लें। नींबू में विटमिन सी, बी और ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्कैल्प से पूरी गंदगी निकाल देते हैं और उसे हेल्दी रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए वरदान समान है विटामिन ई कैप्सूल, जानिए इसके फायदे

नारियल तेल और अंडा 

इस हेयर पैक को बनाने के लिए एक बाउल में अंडा और एक टेबलस्पून नारियल तेल लेकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को बालों पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से बालों को वॉश करें व अंत में कंडीशन करें। आप सप्ताह में एक बार इस पैक का प्रयोग करें। नारियल तेल में पाए जाने वाले विटामिन बालों को पोषण देने के साथ−साथ जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं। जिसके कारण हेयरफॉल से निजात मिलती है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

 

- प्रिया मिश्रा

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर